कानपुर देहात 9 सितंबर 2024 *पेंशनर्स ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में करें प्रस्तुत*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को अवगत कराया है कि कोषागार से अनवरत पेंशन प्राप्ति हेतु एक वर्ष की अवधि में एक बार जीवन प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया विद्यमान है। उन्होंने सम्मानीय पेंशनरों से अनुरोध किया है कि ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत करे, जिससे कोषागार द्वारा उनका मासिक पेंशन भुगतान किया जाना संभव हो सके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….