कन्नौज,9 जून* अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग से मरा युवक, ग्रामीणों ने जी टी रोड पर लगाया जाम।
पिछले हफ्ते अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक लगी आग से दो लोग जल गए थे जिसमे एक व्यक्ति मौके पर ही मर गया था और दूसरे ने आज दोपहर में दम तोड़ा जिस पर ग्रामीणों ने आज जी टी रोड पर सैकड़ों की संख्या में आकर पत्थर,और तख्त डाल कर जाम लगा दिया , ग्रामीणों ने मरने वाले व्यक्ति का नाम धनी गंज निवासी सुधीर बताया और और अगरबत्ती फैक्ट्री के मालिक का नाम कन्नौज निवासी अब्दुल रब बताया ,कन्नौज के गंगा जी मोड़ पर जाम की सूचना मिलते ही वहां कन्नौज के आला अधिकारी और भारी फोर्स ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे उनकी मांग थी की मरने वाले के परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाए
कन्नौज से सौरभ गुप्ता ब्यूरो चीफ यूपी आज़तक
More Stories
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,