औरैया18जून*नवागंतुक इंस्पेक्टर ने संभाली थाने की कमान*
*दिबियापुर ,औरैया।* बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक का तबादला अजीतमल कर दिया था । जिसमें दिबियापुर थाने की कमान फफूंद थाने के प्रभारी रहे आलोक कुमार दुबे को सौंपी गई थी । वह छुट्टी पर होने के कारण चार्ज नही ले सके थे । गुरुवार को नवागंतुक दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने आकर पदभार ग्रहण कर चार्ज संभाल लिया है ।
नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने चार्ज लेने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि थाना क्षेत्र में गोकशी,जुआ, सट्टा, स्मेक और अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल हीं नहीं होने देंगे । अगर ऐसे कार्य किसी ने किए तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधी जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिए जाएंगे वहीं क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने व गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को भी चिन्हित कर उन्हें भी जल्द जेल भेज दिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को नगर व क्षेत्र में गश्त तेज किये जाने के निर्देश दिए। वहीं चीता मोबाइल पुलिस को नगर में गश्त कर जनता को सुरक्षा का भरोषा दिए जाने के भी निर्देश दिए। मालूम हो कि इंस्पेक्टर आलोक दुबे औरैया जिले में कई थानों में रह चुके हैं व एसओजी टीम प्रभारी व एसपी के पीआरओ भी रहे थे।
More Stories
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।