औरैया15जून*जनपद औरैया की विद्युत संबंधी समस्या को देखते हुए ऊर्जा मंत्री से मिले कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जी*
उन्होंने बताया की सेऊपुर केशमपुर फीडर से जुड़े होने के कारण अधिक दूरी से ग्राम सेउपुर में कम वोल्टेज की पूर्व से समस्या चली आ रही है। जिसके निदान हेतु आज ऊर्जा मंत्री जी को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया कि 11 केवी की 1350 मीटर लाइन खिंचवाकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने हेतु ₹580199 रुपए प्राक्कलन की धनराशि स्वीकृत कराते हुए शीघ्र समस्या का निस्तारण कराया जाए।।
विद्युत अभियंताओं एवं अधिकारियों के कार्यो में शिथिलता बरतने पर एमडी यूपीपीसीएल से वर्चुअल बैठक कराकर जनपद में विद्युत संबंधी निस्तारण कराया जाए।।
विद्युत संबंधित अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरतने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर अविलंब स्थानांतरण किया जाए।।
विद्युत कर्मचारियों द्वारा धारा 135 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अंतर्गत निर्दोष उपभोक्ताओं के विरुद्ध अनुचित लाभ न मिलने पर प्रथम सूचना पंजीकृत न कराएं।।
जिन उपभोक्ताओं के संयोजन निर्गत किए गए हैं मीटर रीडिंग के आधार पर उनके बिल समय पर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा अवैध तरीके से दिए गए बिलों में संशोधन करके विद्युत उपयोग की अवधि का ही बिल लिया जाए।
जनपद मे कई क्षेत्रो के उपभोक्ता लो वोल्टेज और ट्रपिंग से परेशान है। उनका शीघ्रता से निस्तारण किया जाये ।।
More Stories
कानपुर06जुलाई*शिवराजपुर सरैया गंगा घाट का एसपी आउटर ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर06जुलाई*चौबेपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती मनायी गयी
रायबरेली06जुलाई*नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा नेता प्रभात साहू ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण व शिलान्यास