औरैया13 जून*मण्डलायुक्त के बार बार निर्देशित करने के बाबजूद भी नही खाली कराई जा सकी जमीन
औरैया जनपद में सदर तहसील अंतर्गत बहन टोला निवासी अनिल कुमार पुत्र रमेशचंद्र शुक्ल के पुत्र लवी शुक्ल ने यूपीआजतक को दिए साक्षात्कार में बताया कि गाटा संख्या 294 तिलक नगर स्थित जो कि मेरे पिता अनिल कुमार के नाम से खतौनी में अंकित है कुछ दबंग लोग जबरही मेरी जमीन पर लकड़ी डालकर कब्जा कर जमीन हड़पने की साजिद करते चले आ रहे है।
मेरे पिता श्री अनिल कुमार जी ने जमीन को खाली करवाने हेतु एसडीएम, डीएम को कई बार प्रार्थना पत्र दिए परन्तु कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी। प्रार्थी मजबूर होकर माननीय मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत हुआ जिसके सन्दर्भ में माननीय मण्डलायुक्त जी ने जिलाधिकारी को उपरोक्त्त जमीन खाली करवाने के लिए लिखा इस पर भी जब खाली नही कराई गई तो प्रार्थी पुनः माननीय जी के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो माननीय जी ने पुनः डीएम औरैया के लिए दो रिमाइंडर भेजे परन्तु मामला अभी भी जैसा का तैसा पड़ा हुआ है, कोई कार्यवाही नही हुई।
आज दिनांक 13 जून 2021 को भी डीएम व थाना कोतवाली औरैया को लिखित शिकायती पत्र प्राप्त कराया गया।
प्रशासन इस मामले पर न मालूम क्यो नही संज्ञान में ले रहा है जबकि मामला संगीन है कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*