औरैया09जून*बिधूना मे बिजली कटौती से कस्बे वासी परेशान राज्य सभा सासद गीता शाक्य से कस्बे वासियों ने की माग।।
बिधूना औरैया। बिधूना कस्बे एव क्षेत्र मे बिजली की कटौती घंटे के हिसाब से काटी जाती हैं और गर्मी काफी होने से हम सभी कस्बे वासियो का हाल बहुत ही बुरा है दोपहर मे तथा शाम को बिजली विभाग आख मिचौली का खेल खेला करती है तथा घंटे के हिसाब से बिजली गुल रहती हैं बिधूना कस्बे मे तथा बिधूना के आसपास के क्षेत्रो मै बिधूना कस्बे के लोगो ने अपनी नेक ईमानदार राज्य सभा सासद गीता शाक्य से मांग की है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करें की गर्मी को देखते हुए बिधूना कस्बे की बिजली ना काटी जाए तथा बिधूना कस्बे से लगे गांव की भी बिजली की कटौती न की जावे।। रिपोर्ट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन