औरैया 31 मई*रामबाग खरहरा कुटी पर विशाल भंडारे का आयोजन
महराजगंज रायबरेली
तहसील क्षेत्र के सुविख्यात निर्माणी बड़ा अखाड़ा रामबाग खरहरा धाम में प्रतिवर्ष की भात इस वर्ष भी आज दिनांक 31 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया बताते चलें कि क्षेत्र के सुविख्यात रामबाग करारा कोठी पर प्रतिवर्ष दिनांक 31 मई को विशाल भंडारे का आयोजन महंत श्री श्री 108 श्री महंत अश्विन कुमार दास जी महाराज की अध्यक्षता में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथागत वर्षों की भांति दिनांक 30 मई को श्री रामचरितमानस का पाठ संपन्न करवाया गया जिसके उपरांत दिनांक 31 मई को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया वही कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरालाल प्रधान तारागंज श्याम गुप्ता बुकवा गांव सहित अनेक लोगों ने भंडारे के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंत अश्वनी कुमार दास जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष साल में दो बार रामचरितमानस का पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन निर्माणी बाड़ा अखाड़ा राम बाबा खरहरा धाम आयोजित किया जाता है जिसमें क्षेत्र के आम जनमानस जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहता है
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*