औरैया 30 मई 2021*देखिये गौर से किसानों की गाढ़ी कमाई को किस तरह बर्बाद किया जा रहा है
जनपद औरैया की नगरपालिका अंतर्गत दयालपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन काल में गरीबो को रहने हेतु आवासों का निर्माण कराया जा रहा था परंतु उसी दरम्यान विधान सभा के चुनाव हुए जिसमे मायावती की सरकार चली गयी थी इसके बाद सपा सरकार बनी जिसने उन निर्माणाधीन आवासों को कोई तवज्जो न देकर नए आवासों का निर्माण कराया और बसपा शासन द्वारा निर्मित अधूरे आवास ऐसे ही आज भी अधूरे पड़े हुए है। लाखो की बिल्डिंग मैटेरियल व् सीमेंट की बोरियां लोग उठा उठाकर ले गए।
जहाँ एक ओर बेचारे गरीब झोपडी में रह रहे है वही सैकड़ो निर्मित लेन्टर्ड आवास वेकार पड़े हुए है। अगर इन निर्मित आवासों का पुनः देखरेख कर नवीनीकरण करवा दिया जाय तो सैकड़ो झोपडी में रहने बालो को रहने हेतु आशियाना मिल सकता है।
सम्पादक की कलम से—–
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन