March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया 30 मई*यूपी आजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: लखनऊ ……

उत्तरप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी…….

जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी।
600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार।

साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी,55 जिलों को मिलेगी छूट !!

यूपी में कोरोना कर्फ़्यू की नई गाइडलाइंस जारी।

जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां पर कर्फ़्यू से कोई राहत नहीं।

बाकी जिलों में वीकेंड कर्फ़्यू लागू होगा।

इस नियम से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा।

55 जिलों में छूट रहेगी…
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: “आम जनता के अधिकारों और हितों के पहरी, सामाजिक व राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परिचत कराने वाले, कोरोना काल में हम सभी लोगों तक सच पहुंचाने हमारे सभी पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई …।”
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: डीजी जेल आनंद कुमार का बयान

सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में कैदियों की संख्या कम करने के निर्देश दिए हैं-आनंद कुमार

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की गई है-आनंद कुमार

हाईपावर कमेटी को यह निर्देश है कि वह कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अंतरिम पैरोल दे सकते हैं-आनंद कुमार

यूपी जेल प्रशासन ने 2152 जेल बंदियों को हाई पावर कमेटी के निर्देश के अनुसार रिहा किया है-आनंद कुमार

प्रदेश की 9 जिलों में आश्चर्यचकित करने वाला तथ्य सामने आया-आनंद कुमार

9 जेलों में बंद 21 कैदियों ने अंतरिम पैरोल लेने से मना कर दिया-आनंद कुमार

जेल में ज्यादा अपने आप को महफूज मानते हुए कैदियों ने पैरोल लेने से इनकार किया-आनंद कुमार

जेल में कैदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है-आनंद कुमार

कैदियों को लगता है जेल में ज्यादा वह महफूज हैं-आनंद कुमार

कैदी जेलों में अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं-आनंद कुमार

योगीराज में जेल से बाहर नहीं आना चाहते अपराधी

जेल से बाहर आने में अपराधियों को लगता है डर

कोर्ट के निर्देश पर दी जा रही पैरोल को कई कैदियों ने मना किया

जेल से पैरोल पर बाहर होने के बजाय जेल में रहना कैदियों ने एक्सेप्ट किया ।

*सैकड़ो अपराधियो ने जेल से बाहर आने से किया मना, कहा कि एनकाउंटर कर दिया जाएगा*…
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: #Lucknow :

➡आप सांसद संजय सिंह का बयान

➡भदोही CMS के बयान पर बोले संजय सिंह

➡’CMS बोल रहीं शासनादेश पर खरीदे सिलेंडर’

➡’अब CM योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी है’

➡ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करिए-संजय

➡’54 हजार रुपए में 1 सिलेंडर खरीदा गया’

➡’कल खुलासा किया था ऑक्सीजन घोटाला हुआ’

➡लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे-संजय

➡योगी जी के अधिकारी लूट में लगे थे-संजय

➡अब सीएम योगी से उम्मीद करता हूं-संजय

➡’अब इन अफसरों को जेल भेजो योगी जी’

➡’जहरीली शराब से मौत नहीं हत्या हो रही है’

➡’अलीगढ़ में सरकारी तौर पर हत्या की गई है’

➡’जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलवाए सरकार’
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: #Meerut

➡मेरठ, सहारनपुर मंडल में 748 बच्चे अनाथ

➡घर में बैठकर लिस्ट बना रहे प्रोबेशन अधिकारी

➡कई कोरोना विक्टिम अनाथ लिस्ट में नहीं

➡जमीनी सर्वे के बिना बना दी अनाथों की लिस्ट

➡कोरोनाकाल में मां-पिता की हो चुकी है मौत

➡सहारनपुर में सबसे ज्यादा 349 अनाथ बच्चे।
➡मुजफ्फरनगर में अनाथ बच्चों की संख्या 142

➡मेरठ में महज 65 बच्चे ही लिस्ट किs गए

➡कोरोना शिकार टीचर की अनाथ बेटी का नाम नहीं।
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: #Lucknow

➡आप सांसद @SanjayAzadSln का बयान-

➡’54 हजार रुपए में 1 सिलेंडर खरीदा गया’

➡कल खुलासा किया था ऑक्सीजन घोटाला हुआ’

➡लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे-संजय

➡योगी जी के अधिकारी लूट में लगे थे-संजय।
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: #Delhi

➡दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया

➡साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है

➡कल से दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन्स और कारख़ाने खुलेंगे

➡बिना लक्षण वाले कर्मचारियों को काम करने की अनुमति

➡श्रमिक और कर्मचारियों के लिए ई पास की व्यवस्था।

#Lockdown
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: #Unnao

➡उन्नाव में कोरोना की तबाही, मां गंगा की गवाही

➡उन्नाव के बक्सर घाट किनारे की वीभत्स तस्वीरें

➡दर्जनों की संख्या में शव गंगा में उतारते देखे गए

➡गंगा नदी में उतरा रहे शवों को नोंच रहे पक्षी

➡गांवों में हुई मौतों के बाद दफन हुए थे शव।
➡पैसे के अभाव में अंत्येष्टि न कर दफनाए थे शव

➡44 सेमी गंगा का जलस्तर बढ़ा तो उतराए शव।
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: *#Kannauj- सिकन्दरपुर चौकी के सामने 2 पक्षों में संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गई, बवालियों के सामने असहाय नजर आई पुलिस, दिनदहाड़े बीच सड़क बवाल से सहमे लोग, ओवरटेक को लेकर गाड़ी सवारों में हुआ था विवाद, छिबरामऊ के सिकंदरपुर चौकी के सामने की घटना।*
[30/05, 7:43 PM] Cs Agnihotri: C S Agnihotri news up aajtak

You may have missed

1 min read