अयोध्या 29 मई *लंबित मामले 15 दिन में न निपटे तो कार्रवाईः सीओ आरके चतुर्वेदी*
गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली व नगर के लाक डाऊन बाजार का निरीक्षण के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस माक्स लगाने का निर्देश देते हुए सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने कहां की आप लोग अपने बचाव के लिए इसे जरूर पहने तथा सरकार के निर्देशों का पालन अवश्य करें। इसके बाद गोसाईगंज कोतवाली पहुंचने पर पुराने मामलों के निस्तारण न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए निस्तारण को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया।
गोसाईगंज कोतवाली में अभिलेखों का निरीक्षण और मुकदमों की वार्षिक समीक्षा की। जिसमें लंबित वादों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया है। । कोतवाली प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला को चेतावनी दी कि लंबित जांचों को 15 दिन के अंदर निस्तारण करें अन्यथा जांच अधिकारी की स्वयं जांच कराकर लापरवाही बरतने वाले आईओ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीओ सदर आर.के चतुर्वेदी ने अखिलेखों का निरीक्षण करते हुए उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने मामलों के निस्तारण में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट की। मामलों का त्वरित निस्तारण के साथ क्षेत्र के बांछित आरोपियों को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश दिये। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए थाने में आये फरियादियों को न्याय दिलाने तथा मामलों को पंजीकृत करने में लापरवाही न बरतने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक सुनील सिंह यादव उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-