*ग्राम पंचायतों में पहली बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा*
*बिधूना,औरैया।* विकास अछल्दा की ग्राम पंचायत रामपुर बैस व शिवपुर में नवगठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत के विकास पर चर्चा करने के साथ कोरोना से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को सतर्क करने का निर्णय लिया गया।
विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत रामपुर बैस में प्रधान साधना शाक्य ग्राम विकास अधिकारी हेमंत शर्मा प्रधान प्रतिनिधि राजीव शास्त्री के साथ ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत के विकास पर चर्चा करने इससे बचाव के लिए लोगों को सहयोग करना ग्राम पंचायत की साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया।इसी तरह ग्राम पंचायत शिवपुर में नवनिर्वाचित प्रधान वीर बहादुर सिंह यादव, बीनू ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत सदस्य हर्ष प्रताप सेंगर, अर्चना देवी, अल्केश आदि ने भी ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की और कोरोना से बचाव के लिए पंचायत की साफ-सफाई कराने और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-