ब्रेकिंग न्यूज
औरैया 26 मई *अछल्दा औरैया
आज स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक अछल्दा की टीम द्वारा ब्लॉक के ग्राम हमीरपुर में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया और लोगो को टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने ग्राम प्रधान के साथ लोगो को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया और बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसके उपरान्त भी ग्राम वासियो मे नकारात्मकता बनी रही ग्राम मे कुल 950 की आबादी मे मात्र 3 लोगों ने टीका लगवाया । चिक्सा अधीक्षक ने आशा जताई कि जल्द ही गांव के सभी लोग अपना नंबर आने पर वैक्सीनेशन जरूर करवाएंगे।इस अवसर पर बीपीएम अछलदा आशिफ अब्बास , यूनीसेफ से बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी , डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर इमरान एनम, सी एच ओ,ए एन एम कमलेश मिश्रा ग्राम प्रधान , एवं आशा व अन्य लोगों के द्वारा भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्टर
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आज तक
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*