औरैया 25 मई *हरराजपुर ग्राम पंचायत के प्रधान का शपथ ग्रहण समारोह वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा*
आज शासन के आदेशानुसार ब्लाक भाग्य नगर के ग्राम पंचायत में 31 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई. जिसमें जूम एप के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के से मंत्री जी की उपस्थिति में ग्राम प्रधान हरराजपुर से सुनील कुमार को मंत्री कल्पना शुक्ला की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई. जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य शीला देवी, विनोद बाबू ,हिमांशु, मनोज कुमार, सत्यवीर ,जानकी देवी, रमाकांति ,मनोज कुमार गिरीश अवस्थी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसमें संविधान के अनुरूप कार्य करने के लिए वचन लिया और ग्राम पंचायत का विकास करने के लिए ग्राम पंचायतों में सदस्यों ने शपथ ली सभी लोग मिलजुलकर ग्राम पंचायत का विकास करेंगे इस पर सामूहिक चर्चा हुई गरीब असहाय को सरकार द्वारा मदद भी दी जाएगी सभी के साथ न्याय होगा हाथ जोड़कर प्रधान ने सभी सदस्यों से ग्राम के विकास में सहयोग की अपील की. व वरिष्ठ सदस्य विकास बाबू अवस्थी ने सभी ग्राम पंचायत में भरपूर विकास का वादा किया.सभी के लिए सुलभ शौचालय गरीबों को कॉलोनी विधवा वृद्धावस्था पेंशन का वादा किया
More Stories
कानपुर07जुलाई*कब बन्द होगा निर्दोषों के साथ पुलिस का अत्याचार
पंजाब07जुलाई*दुसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,आज चंडीगढ़ में होगी शादी*
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान