औरैया 25 मई *बिधूना मे नवनिर्वाचित प्रधानो ने ली आज सपथ*
यूपी आज तक /सह संपादक मो नसीम अली
बिधूना/औरैया- जनपद में आज दिनांक 25/05/2021 को श्रीमती खुशी कुमारी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत रठगाँव ,व शायर रिजबान अली मिठ्ठू ने ग्राम पंचायत सदस्य पद की व सभी वार्ड वार सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी के द्वारा अपने कर्तव्यों का सच्ची निष्ठा से निर्वहन करने की ईश्वर की शपथ ली।जिसमें प्रधान पति श्री दिलीप कुमार ने कहा कि मैं अपनी ग्राम पंचायत की जानता के साथ नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर कार्य करूँगा व पंचायत के जन जन को उनका अधिकार दिलाने का कार्य करूँगा इसी बीच शायर रिजबान अली मिठ्ठू (ग्राम पंचायत सदस्य) ने भी हर जायज कदम पर जनता के साथ खड़े होकर उनका हक दिलाने व उनके अधिकार का सम्मान करने का वादा किया और इसी तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की ईश्वर की शपथ ली कि ईश्वर मुझे सामर्थ्य दे।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा