औरैया 25 मई*लोग अधिक से अधिक कोविड 19 का टीकाकरण कराएं-डॉ राकेश सिंह सचान
CHC सहार, अधीक्षक डॉ राकेश सिंह सचान से वार्ता हुई कि लोग अधिक से अधिक कोविड 19 का टीकाकरण कराएं।लोगो मे अभी जागरूकता नही है जबकि इस टीका करण से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही है लोग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराये, जिससे कि कोविड 19 जैसी महामारी से जल्द राहत मिले, किसी भी प्रकार की भांति फैलाने वालों की बातों में न आये अपना टीकाकरण कराये तथा अपने व अपने परिवार को इस महामारी से बचाएं अभी तक सहार के आसपास के बहुत से गांवों में टीकाकरण हुआ लगभग 11000 टीका लग चुके है अभी तक किसी भी प्रकार का किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है अतः लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाए किसी भी भ्रामक बातों में न आये।
More Stories
औरैया07जुलाई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत, खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन
औरैया07जुलाई*एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद7जुलाई*फैक्ट्री में लगी आग से 40 से 50 लोगो की मौत