औरैया 24 मई *बिकूपुर माइनर की सड़क का निर्माण चार माह से पड़ा ठप*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना दिबियापुर मार्ग से बिकूपुर माइनर की पटरी पर बिकूपुर मडैया गांवों को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हुई सड़क का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा पिछले लगभग 4 माह पूर्व मिट्टी डलवा कर शुरू करा दिया गया था और इस सड़क पर ठेकेदार द्वारा सड़क के डामरीकरण की मंशा से गिट्टी भी डलवा दी गई थी लेकिन लगभग 4 माह बीतने के बावजूद आज तक उक्त सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण लोगों को उक्त सड़क पर निकलना काफी तकलीफ देह हो रहा है। यही नहीं सबसे गौरतलब बात तो यह है कि इस सड़क पर बेतरतीब ढंग से पड़ी गिट्टी के कारण आए दिन खासकर दोपहिया वाहन वाले फिसल- फिसल कर गिर कर चुटहिल भी हो रहे हैं। समस्या से आजिज लोगों द्वारा सड़क का ठप पड़ा निर्माण कार्य जल शुरू कराने की गुहार लगाते थक चुके हैं , लेकिन आज तक किसी ने उनकी समस्या के निराकरण की जहमत नहीं उठाई है। जिससे पीड़ित लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति नाराजगी है।समस्या से परेशान लोगों ने जल्द जनहित में उक्त सड़क का निर्माण शुरू कराए जाने की जिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से पुनः मांग की है।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-