औरैया 24 मई *दुकान मालिक की जेब से 55 हजार रुपये हुये चोरी*
*बिधूना,औरैया।* कस्वा अछल्दा में फर्नीचर दूकानदार के बीती रात दुकान पर सोते समय अज्ञात चोरों ने उसकी जेब में पड़े रुपए चोरी कर लिए हैं। सुबह जागने पर दुकानदार को जानकारी होने पर वह सन्न रह गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा अछल्दा के महेवा रोड स्थित अनन्या फर्नीचर की दुकान के मालिक प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र राज बहादुर निवासी सल्हूपुर बीती रात अपनी दुकान पर सोया हुआ था और उसकी जेब में 55 हजार रुपए पड़े थे तभी मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसकी जेब में पड़े रुपए चोरी कर लिए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार द्वारा अछल्दा थाना पुलिस से शिकायत कर कुछ पड़ोसियों पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*