औरैया 24 मई *चूड़ी की दूकान में लगी आग*
*दिबियापुर,औरैया।* आग लगने से दुकान में रखा चूड़ी का सारा सामान जलकर हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका। मुन्ना बैंगिल स्टोर की दुकान स्टेशन रोड भगवती गंज स्थित है। दुकान रखी लाखो रुपए की चूड़ियाँ जलकर हुई नष्ट हो गई। दुकानदार दुकान से ही अपने परिवार का भरण- पोषण करता था। चार दिन पहले दुकान मालिक मुन्ना का निधन हो चुका है। दुकान मालिक (मुन्ना)के चार लड़के है जिन पर अभी पिता के निधन का दुःख का पहाड़ टूटा ही था। सोमवार सुबह दुकानदारी कर दुकान को बंद किया था। सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। जिसमे लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान हो गया।
दिबियापुर से कल्लू पोरवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।