औरैया 24 मई *ओवर ब्रिज पर ट्रक के ब्रेक फेल होने से कई वाहन टकराये*
*औरैया, दिबियापुर* कस्बा दिबियापुर मे सोमवार सुबह लॉक डाउन होने के बावजूद ट्रकों का आवागमन बंद नहीं था उसी टाइम ओवर ब्रिज पर एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल होने से हड़कंप मच गया गनीमत यह थी आगे बस के होने के कारण ट्रक को नियंत्रण में किया गया हालाकि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया परंतु एक बड़ा हादसा होने से बचा। दिबियापुर ओवर ब्रिज पर 1 घंटे तक भयंकर जाम लगा रहा , जिससे कि आवागमन ठप हो गया। तत्काल प्रशासन ने आकर आवागमन को सुचारु रुप से चालू करवाया। ओवर ब्रिज पर हो सकता था बड़ा हादसा दिबियापुर के लिए बड़ा हादसा टल गया। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो सकते थे कईयों को चोटें भी लग सकती थी।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-