औरैया 24 मई *आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बीमारी से निधन*
*दिबियापुर,औरैया।* रविवार की रात अछल्दा ब्लाक की ग्राम पंचायत हरचंदपुर के मजरा गाँव शंकरपुर निवासी आंगनवाडी कार्यकत्री सुमन शाक्य का लखनऊ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया । 35 वर्षीय सुमन को पेट दर्द को लेकर अस्पताल में उनके परिजनो ने भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रही थी , लेकिन रविवार की देर रात अचानक उनकी तबियत विगड़ी और रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
सोमवार की भोर में उनका शव एंबुलेंस से गांँव शंकरपुर लाया गया। जहां सुबह जैसे ही सुमन की मौत की जानकारी हुई समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना मिलते ही तमाम राजनीतिक दलों समाजसेवी क्षेत्रीय लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके गांव पहुंचे जिनमें प्रमुख रूप से बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य , सपा से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित प्रशांत यादव, सपा शिक्षक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर गजेंद्र सिंह यादव , छुन्ना सिंह जादौन, हरचंदपुर के ग्राम प्रधान राजीव कुमार आर्य , बीडीसी राज्यवर्धन सिंह भारी संख्या में लोग मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजे उनका अंतिम संस्कार गांँव में ही कर दिया गया। वही उनके पति अखिलेश शाक्य ने बताया कि उनके पेट में दर्द को लेकर पहले औरैया व बाद में उन्हें लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ी और रविवार देर रात उन्होंने प्राण त्याग दिए । सुमन सराय पुख्ता में आंगनवाडी कार्यकत्री थी।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।