औरैया 15 जून*कंचौसी औरैया प्लास्टिक सिटी की सड़क हादसों को दे रहे न्योता सड़क पर गड्ढे या गड्ढे में सड़क
प्रशासन खेल रहा आम लोगों की मौत से, हो रहे आए दिन हादसे सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन पर्यटन क्षेत्र औरैया की ओर से आने वाली प्लास्टिक सिटी की सड़क पूरी गड्ढे में समा गई है सरकार ने सड़क को कागज पर पास कर दिया है लेकिन निर्माण पर खामोश ,इस सड़क पर हजारों गड्ढे पड़े हैं अगर यहां पर खुदाना खासता कोई हादसा हो जाए तो सही समय पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती, अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता वाली कहावत इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग पर एकदम सही बैठ रही है कस्बा कंचौसी वासियो से दैनिक यात्रा करने वाले कस्बा वासी राकेश तिवारी ,बेदू पोरवाल, शिव कांत मिश्रा, अजय कठेरिया, दीपू पांडे, राहुल शर्मा आशीष गुप्ता(ऋषि), भूरे यादव ,धर्मेंद्र कुशवाहा डॉ आदि ने प्रशासन आला अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की है ।।।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।