औरैया 14 जून*जितिन के भाजपा में शामिल होने से होगा लाभ- कृषि राज्यमन्त्री*
*कृषि राज्यमंत्री ने नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर में सुनी समस्याएं*
*दिबियापुर, औरैया।* उ०प्र० सरकार के कृषि राज्यमंत्री एवम दिबियापुर विधानक सभा क्षेत्र के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने रविवार को दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता ओ व आम जनमानस की समस्याएं सुनी साथ ही इनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया व कुछ समस्याएं मौके पर निपटाई , कई मामलों में विभागीय अधिकारियों को फोन कर शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि छोटी-छोटी दिक्कतों को लेकर आमजन को परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता ,औरेया विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ला ,अमर सिंह राजपूत समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।
कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई का कार्यक्रम बेहतर ढंग से चल रहा है। बड़ी संख्या में जनता की शिकायतों का निस्तारण हो रहा है । उधर जन जागृति सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी के नेतत्व मे गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने किसानों की मूलभूत सुविधाओं में आ रही समस्याओं व विद्युत संकट को लेकर कृषि राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिस पर कृषि राज्यमन्त्री ने वहां के जन प्रतिनिधियों से बात कर व अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या का निराकरण करने की बात कही। इसके बाद इटावा जाते समय कृषि राज्यमंत्री अटसू स्थिति एक गेस्टहाउस में रुके व कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी, वही अजीतमल में भाजपा नेता आशाराम राजपूत के आवास पर गये व हाल चाल लिए। बाद में वह इटावा स्थित भरथना विधायक सावित्री कठेरिया के पति की मौत पर शोक संवेदना में भाग लेंने चले गये।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।