औरैया 13 जून*बेला पुलिस ने चोरी की बाइक व फर्जी प्लेट के साथ एक को धर दबोचा
बेला (औरैया) जनपद की तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बेला पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस तथा एक बाइक बिना नंबर प्लेट की एक को दबोचकर थाना बेला लाए
बेला थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि बेला बिधूना मार्ग पर पुरवा भदोरिया मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था जब उसने पुलिस को देखा वह भागने लगा उसी समय तेजतर्रार उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह कांस्टेबल रूपेश कुमार अजीत चौधरी अवधेश कुमार पुरवा भदोरिया मोड़ पर व्यक्ति पैशन प्रो गाड़ी लिए खड़ा था पुलिस को देखकर भागने लगा दौड़ कर कॉन्स्टेबल रूपेश कुमार ने उसे दौड़कर पकड़ा उसने अपना नाम सहदेव सिंह पुत्र रामदास निवासी पुरवा भदोरिया बताया तलाशी लेने पर एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद होना 1 महीने के अंदर तेजतर्रार उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह ने चोरी की मोटरसाइकिल के गैंग का बहुत बड़ा खुलासा किया उप निरीक्षक प्रकाश सिंह ने यह भी बताया 26 मार्च 2021 को एक चोरी की मोटरसाइकिल इसी टीम के द्वारा पुरवा भदोरिया मोड पर पकड़ी गई थी उन्होंने कहा इसमें गैंग में कई लोग शामिल हैं जो लोग भागे हुए हैं उन्हें शीघ्र पकड़कर बाइक चोरी का बहुत बड़ा खुलासा किया जाएगा धरपकड़ अभियान में तेजतर्रार उप निरीक्षक प्रकाश सिंह के आने से एक माह के अंदर दो घटनाओं का पर्दाफाश करना अपराधियों में खलबली मची हुई हैथानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया इस गैंग में अभी और लोग पकड़े जाएंगे पुरवा भदोरिया बाइक चोरी के मामले में आपराधिक जोन बन गया है अब अपराधी किसी भी कीमत पर बच नहीं सकेंगे अभियुक्त को बेला लाया गया और बाइक चोरी तथा फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।।
फ़ोटो-
More Stories
अलीगढ़07जुलाई*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक की खबरे
लखनऊ07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा