औरैया 11 जून *औरैय्या जनपद के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ एडवोकेट श्री बाबू सिंह तोमर का ह्रदयाघात होने से निधन हो गया है। श्री तोमर ने अपने जीवन के 86 वर्षों में से इटावा और औरैय्या जनपद मे 62 वर्षो तक सफलता पूर्वक वकालत की है। स्वतंत्रता में क्रांतिकारी रहे पंडित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उनके विधि व्यवसाय के गुरु रहें । सन् 1977 में तहसील औरैय्या के सबसे बडे कृषक होने के नाते शासन द्वारा मंडी समिति का डायरेक्टर मनोनीत किया गया था। स्व. श्री तोमर राजनैतिक , सामाजिक , आध्यात्मिक गतिविधियों मे भी पर्याप्त रूचि रखते थे। स्व. श्री तोमर अपनी सह्रदयता के साथ गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग के साथ साथ गरीब ,दलित व शोषित सर्व समाज के लोगों की आर्थिक सहयोग के साथ निःशुल्क कानूनी मददगार हुआ करते थे। तत्कालीन औरैया के क्षेत्रीय विधायक स्व. भारत सिंह चौहान के साथ औरैया के ग्रामीण क्षेत्र मे विकास कार्यों के लिए राजनीति में सक्रिय रहे।
स्वर्गीय श्री तोमर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं उनके ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र सिंह तोमर , विशेष लोकायुक्त जनपद न्यायालय औरैय्या,दूसरे पुत्र डॉ धर्मेंद्र सिंह तोमर प्रोफेसर आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा तथा कनिष्ठ पुत्र श्री पुष्पेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट कानपुर कमिश्नरनरी में कार्यरत हैं ।स्व श्री तोमर के बड़े भतीजे अरविंद सिंह तोमर अधिवक्ता और छोटे श्री रविन्द्र सिंह तोमर ठेकेदार है। स्व.श्री तोमर के निधन पर जनपद राजस्व अधिवक्ता संघ, जिला अधिवक्ता संघ,औरैय्या ,भारत विकास परिषद ,विचित्र पहल ,संवेदना ग्रुप ,माध्यमिक शिक्षक संघ , गोपाल गौशाला कमेटी, एजूकेशनल लीग ,ईश्वरीय विश्वविद्यालय (ओमशांति), जिला बार एसोसिएशन आदि नगर की अनेक सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है । इस दौरान अनेक संभ्रांत लोगों में से श्री राम जी शुक्ला पूर्व मंत्री ,श्री दीपू सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,कैप्टन कृपाल सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा,श्री आंनगपाल सिंह तोमर भाजपा , श्री अनूप गुप्ता प्रसपा, श्री रविंद्र सिंह कुशवाह अध्यक्ष अध्यक्ष ईट भट्टा संघ,नितेन्द्र सिंह गौरव, जिलाध्यक्ष, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक,सौरभ भूषण शर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख,औरैया, अर्पित दुबे भाजपा सहित व्यापार मंडल प्रमुख समाज सेवी श्री प्रयाग सिंह परिहार श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर पूर्व ब्लाक प्रमुख औरैया,नरेंद्र त्रिपाठी,डॉ गिरिराज अग्रवाल ,डॉ एसएस परिहार, डॉ रविकांत विनय अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल,श्री अशोक त्रिपाठी,डॉ रमेश शुक्ला, सहित नगर व्यापारी समाजसेवी व अधिवक्ता गढ़ अनेक संभ्रांत नागरिकों ने स्वर्गीय तोमर के घर आकर शोक संवेदना प्रकट की।
More Stories
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।