औरैया 10 जून*ललित पुर जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी श्री अमित कुमार चौबे का आकस्मिक निधन
हमारे निज ग्राम भीखेपुर निवासी हमारे बाल सखा बेहद कठिन परिस्थितियों में शुरुआती शिक्षा से उच्च शिक्षा प्राप्त कर वर्तमान में ललित पुर जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी श्री अमित कुमार चौबे लगभग डेढ़ महीने से करौना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे थे आज उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। और काल के गाल में समा गए। इससे पूर्व उनकी धर्मपत्नी एक माह पूर्व कोरोना महामारी में अपनी जान गंवा चुकी थी। इस दुखद समाचार से मेरा पूरा गांव भीखेपुर एवं पूरा क्षेतृ स्तब्ध है एवं सभी शोकाकुल हैं। ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं दुःखी परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*