औरैया 10 जून*नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता *थानाध्यक्ष*
फफूंद/ औरैया
बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए फफूंद,दिबियापुर,अजीतमल थानों के निरीक्षको के तबादले किए जिसमें फफूंद थाने की कमान औरैया यातायात प्रभारी श्रावण कुमार तिवारी को सौंपी
नवागंतुक थानाध्यक्ष श्रावण कुमार तिवारी ने गुरुवार को दोपहर फफूंद आकर पदभार ग्रहण कर चार्ज संभाला पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में गोकशी,जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल हीं नहीं होने देंगे अगर ऐसे कार्य किसी ने किए तो उनकी सही जगह जेल में भेजने का कार्य किया जाएगा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधी जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिए जाएंगे वहीं क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने व गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें भी जल्द जेल भेज दिया जाएगा इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक, रामचंद्र गौतम, उप निरीक्षक विकास त्रिपाठी, सुखराम, उप निरीक्षक विकास त्रिपाठी ,उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*