औरैया 09 जून
व्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत देवरपुर मे गत एक माह से सफाई कर्मचारी के नदारद रहने से गांव की गलिया गलियारे गन्दगी से पटे पड़े जिनकी सफाई का कोई पुरसाहाल न होने से गन्दगी की वदवू हवाओ के साथ घरो मै घुस रही है गाँव के वाशिनदो का घरो के बाहर रहना मजबूरी होती जा रही है वही गन्दगी की वदवू से लोगो ने भयानक बीमारियो के फैलने की आशंका व्यक्त की है ।नवनिर्वाचित प्रधान ने जिम्मेदार अधिकारियो से जनहित तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत देवरपुर मे गत माह से गायब चलेआरहे सफाई कर्मचारी को पहुंचा कर गन्दगी से फैलने वाली बीमारियो से गांव के वाशिनदो को समय रहते बचाने की पुरजोर मांग की है ।
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*