औरैया 08 जून*ग्राम भरा पुरवा में चार नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया
आज दिनांक 8- 6- 2021 को ग्राम भरा पुरवा में चार नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए मौके पर जाकर मुझ उपनिरीक्षक मय हमराही के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी में 52 पत्ता ताश व 7110 रुपए बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्त गण उपेंद्र ,संजय, उमेश ,व कमलेश जोकि सभी आस पड़ोस के गांव याकूबपुर क्षेत्र के निवासी हैं गिरफ्तार करके अंतर्गत धारा 13g एक्ट 269/ 270 आईपीसी व 3- महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आशीष भारद्वाज
Ic YAKOOBPUR
Ps Bela
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।