औरैया 06 जून *दिबियापुर में तैनात प्रदीप Kumar अवस्थी SI का कहना और लोगों के लिए अपीलपुलिस एक ऐसे व्यक्तियों का समूह है जिनका चयन और प्रशिक्षण कानून और व्यवस्था तथा जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए किया जाता है।अपराध का निवारण करना।
अपराध की जांच करना।
कानून और व्यवस्था बनाए रखना।
संज्ञेय अपराध करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी करना।
किसी व्यक्ति के जान, समान औऱ आजादी की सुरक्षा करना।
किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए हर कानूनी आदेश और वारंट को निष्पादित करना आदि। आप सभी लोगों से निवेदन है लॉक डाउन का पालन करें लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें जरूरतमंद को जरूरत पूरी करें अगर नहीं होती है तो किसी दूसरे को बताएं हर जगह करोना जैसी महामारी से बचें मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*