पितराम पूर्वा रुरुगंज के सदस्य के नामांकन को भरने के 3 दिन से प्रत्याशी दर दर भटक रहे है,और आज भी बिधूना ब्लाक मैं सिकरटेरी की तलाश मैं नामांकन भरने के लिये आस लगाए बैठे है,पर गविंद्र पाल का कही भी अता पता नही है।साशन के मंसूबे को लगा रहे कर्मचारी पलीता।और ब्लाक मैं हो रहे है नामांकन पर वीडियो साहब का भी नही अता पता।बिधूना ब्लाक के नामांकन रामभरोसे है।
पुलिस प्रशासन तो दिख रहा है बाकी सब है रामभरोसे।
रिपोर्ट अनुपमा सेंगर।समरसलिल जिला चीफ ब्यूरो औरैया।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।