पितराम पूर्वा रुरुगंज के सदस्य के नामांकन को भरने के 3 दिन से प्रत्याशी दर दर भटक रहे है,और आज भी बिधूना ब्लाक मैं सिकरटेरी की तलाश मैं नामांकन भरने के लिये आस लगाए बैठे है,पर गविंद्र पाल का कही भी अता पता नही है।साशन के मंसूबे को लगा रहे कर्मचारी पलीता।और ब्लाक मैं हो रहे है नामांकन पर वीडियो साहब का भी नही अता पता।बिधूना ब्लाक के नामांकन रामभरोसे है।
पुलिस प्रशासन तो दिख रहा है बाकी सब है रामभरोसे।
रिपोर्ट अनुपमा सेंगर।समरसलिल जिला चीफ ब्यूरो औरैया।
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन