औरैया 06 जून*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान
कोरोना गाइड लाइन के तहत जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक श्री श्रवण कुमार तिवारी की टीम के तेज तर्रार उप निरीक्षक श्री कायम सिंह जी ने अपनी भारी भरकम टीम उप निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार शर्मा ,हेड कॉन्स्टेबल सतीश चंद्र, होमगार्ड आजाद मिश्र,राजेश अग्निहोत्री एवम साथ मे अन्य सिविल पुलिस के साथ सदर सुभाष चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे कोरोना गाइड लाइन के तहत मास्क व हेलमेट न पहनने बालो के चलन काटे व कुछ को चेतावनी देते हुए छोड़ा गया।
More Stories
*ब्रेकिंग* औरैया 07 जुलाई * एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत
औरैया06जुलाई*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने किया प्रदर्शन*
कानपुर देहात06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे