[6/5, 12:51 PM] +91 97600 95606: औरैया–अजीतमल सपा कार्यालय पर सपा जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी के भाई संजू त्यागी का जन्मदिन मनाने पहुंचा पीआरवी का स्टॉफ।डयूटी की जगह सपा कार्यालय पर वर्दी में मौज मस्ती कर रहा है पुलिस स्टॉफ।फेसबुक पर भी पोस्ट हुई फोटो।चेहरे पर प्रतीकात्मक टोपी लगाकर अधिकारियों को टोपी देने का कार्य कर रहे है पुलिस जवान।
[6/5, 12:51 PM] +91 97600 95606: औरैया-अजीतमल पुलिस को मिली बड़ी सफलता-सूत्र। जिला बदर अपराधी घर से गिरफ्तार-सूत्र। बाबरपुर निवासी संजय चौहान घर के बाहर से गिरफ्तार-सूत्र। छुड़ाने के लिए लगे कई नेता-सूत्र।
[6/5, 12:51 PM] +91 97600 95606: गुड वर्क के लिए लालायित रहने वाली अजीतमल पुलिस सत्ता पक्ष के दवाब के आगे लाचार। जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद भी नहीं दिखा पा रही गुड वर्क। कानपुर में गैंगस्टर को छुड़ाने वाली घटना की पुनरावृत्ति करने में लगे कुछ सफेदपोश।
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*