*ब्रेकिंग न्यूज औरैया*
औरैया 05 जून*भीम आर्मी भारत एकता मिशन औरैया की बैठक हुई संपन्न*
*जिला औरैया ब्यूरों संवाददाता समता न्यूज नटर्वक से सोमपाल गौतम की खास रिपोर्ट*
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले जिला औरैया की भीम आर्मी भारत एकता मिशन यूनिट के कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से संगठन से त्यागपत्र दे दिया था जो भीम आर्मी संगठन के लिए निश्चित ही एक चौंकाने वाली घटना थी किंतु समय से भीम आर्मी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया गया कि संगठन एक परिवार की तरह है और परिवार में तोड़फोड़ ना हो इस सोच को लेकर आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश सचिव भाई अनिकेत धानुक जी औरैया पहुंचे और उन्होंने त्यागपत्र देने वाली टीम के साथ बातचीत कर उसका समाधान किया पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि निश्चित इस तरह की गतिविधियां संगठन में सही नहीं है जो संगठन विरोधी हो किंतु सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह बात याद रखनी चाहिए की संगठन एक परिवार की तरह है और इसके मनमुटाव को आपस में ही बातचीत करके खत्म कर देना उचित है साथ ही साथ उन्होंने संदेश दिया कि कहीं पर भी किसी महिला या असहाय व्यक्ति के साथ कोई अनुचित व्यवहार किया जाता है या उसे सताया जाता है तो निश्चित भीम आर्मी संवैधानिक रूप से उसके साथ खड़ी होगी।
बाइट- भीम आर्मी प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक जी
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा