औरैया 03 जून*सहकारी समितियों द्वारा खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ हो रही लूट गदर
इन दिनों सहकारी समितियों के खरीद केंद्रों पर किसानों का कम व्यापारियों का ज्यादा बोलबाला है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार किसानों से पल्लेदारी 20 प्रति कु0 के स्थान पर 50 रु0 से लेकर 100 तक विभिन्न केंद्रों पर अलग अलग बसूली जा रही है।साथ में 1 kg ढलता भीप्रति कु0 बसूला जा रहा है।
हमारे सम्बददाता के अनुसार खरीद केंद्र पर किसानों से पूंछतांछ करने पर वहां के खरीद केंद्र इंचार्ज किसान को बोलने का मौका ही नही देते किसानों के बोलने से पहले ही इंचार्ज महोदय स्वयं बताने लगते है कि 20 रु0 प्रति कुंतल पल्लेदारी ली जा रही है और ढलता बगैरह यहां कुछ नही लिया जा रहा है।
किसानों का कहना है मेरी तौल हो गयी यही काफी है पैसा जो लगे उससे कोई फर्क नही पड़ता।
साधन सहकारी समिति गोहाना ,साधन सहकारी समिति जैतापुर आदि सभी केंद्रों पर लूट गदर मची हुई है
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*