[6/2, 3:21 PM] +91 97600 95606: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
*दिबियापुर:-*
*जिले की पुलिस व खनन विभाग भूल गया सूबे की मुखिया की कड़ी चेतावनी*
*सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों की जमकर उड़ रही है जनपद में धज्जियां*
*जनपद में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल पुलिस व खनन विभाग की मिली भगत के चलते रात के अंधेरे में जारी है दिबियापुर क्षेत्र में खनन का काला करोबार*
*पुलिस व खनन विभाग की मिली भगत से माफियाओं के हौसले बुलंद*
*अगर आप पत्रकार है तो गाड़ी में रात बिरात निकलते समय ऐसी गाड़ी लेकर निकले जिसमे न लिखा हो प्रेस नही तो प्रेस लिखा होने पर बनना पड़ेगा माफिया का निशाना*
*दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अग्रोहा धाम के पास खनन माफिया अवैध खनन करते हुए*
[6/2, 3:21 PM] +91 97600 95606: *लखनऊ से बड़ी खबर*
राजस्व निरीक्षकों,लेखपालों का प्रमोशन लंबित
लम्बे समय से पदोन्नति से वंचित हैं लेखपाल
राजस्व विभाग के कोरोना वारियर्स की पदोन्नति लम्बित
कई वर्षों से लम्बित है लेखपालों का प्रमोशन
फाइल राजस्व परिषद से शासन के चक्कर लगा रही
3 वर्ष बीत जाने पर भी फाइल चक्कर लगा रही है।
[6/2, 3:21 PM] +91 97600 95606: ग्राम बेड़ा मऊ कानपुर देहात रमाकांत शिवम अग्निहोत्री को फंसाने का षड्यंत्र व भाजपा को बदनाम करने की कोशिश अब भी जाग जाओ भाजपाई जन प्रतिनिधियों वरना 2022 में बहुत बुरा हाल होगा
[6/2, 3:21 PM] +91 97600 95606: ग्राम बेड़ा मऊ कानपुर देहात रमाकांत शिवम अग्निहोत्री को फंसाने का षड्यंत्र —
अभी हमारे भाई शिवम दुबे जी ने जानकारी दी कि हरिजन लोग फर्जी मुकदमा लिखाने थाने गये थे वहां पर वीडियो देखने पर मामला झूठा साबित हुआ।।
थाना इंचार्ज ने उन सभी को भगा दिया व उनपर उल्टा कार्यवाही करने की बात कही है।।
शिवम दुबे जी का बहुत बहुत आभार उनकी फोन कॉल नही डाल रहा हूँ क्योंकि वह स्वयं पुलिस विभाग से है।
जय जय परशुराम ??
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*