औरैया 02 जून*तहसीलदार से उपजिलाधिकारी बनने पर कंचौसी कस्बे मे खुशी की लहर*
कस्बा के डा प्रेमचन्द गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र अमित कुमार गुप्ता के एस डी एम बनने से कस्बे मे खुशी की लहर, डॉ प्रेमचन्द्र ने दूरभाष पर बताया की अमित को उप जिलाधिकारी के पद पर प्रमोशन मिला है और आज उनकी तैनाती एस डी एम के पद पर कानपुर नगर मे हुई है।
नवनियुक्त उपजिलाधिकारी को कस्बे के मुकेश कुमार गुप्ता सचिव डॉ रामचंद्र गुप्ता, सपा व्यापार सभा के प्रदेश सदस्य डॉ सुभाष चन्द्र गुप्ता, कोपरेटिव बैंक के डायरेक्टर भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राजू, कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद्र पोरवाल, मनीष पोरवाल कुमुदकान्त दीक्षित, बबलू पंडित, मझले पंडित, सुधीर दुबे, सतीश शर्मा, लारा गुप्ता, भाजपा विधायक बिधूना के मीडिया प्रभारी नंदू शर्मा, कन्हैया पोरवाल, समाजसेवी टोनू यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, भाजपा नेता दीपक सिंह, मोनू चौहान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
More Stories
पंजाब04जुलाई*सोलर प्लेटें चोरी करने का छठा आरोपी लवप्रीत काबू
पंजाब04जुलाई*ट्राला चालक व कंडक्टर 16 किलो चूरा पोस्त सहित काबू
कौशाम्बी04जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे