औरैया 02 जूंन*बीते दिनों पत्रकार की मौत पर औरैया पुलिस ने घर जाकर आर्थिक सहायता देकर मदद की*
दिबियापुर । -वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जिला मुख्यालय संवाददाता राम नरेश तिवारी निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया कोविड संक्रमण से संक्रमित हो गये थे तथा उपचार के दौरान उनकी दुःखद मृत्यु हो गई थी। वही बुधबार को पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार औरैया पुलिस परिवार की तरफ से क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा उनके घर उमरसाना जाकर उनके परिवारीजनो के सहयोग हेतु राशि 51,000 रु की आर्थिक मदद कर औरैया पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद करने का भरोसा दिया गया।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।