ब्रेकिंग न्यूज
औरैया अनंतराम*आज 5 जून* को जय मां दुर्गे टोल प्लाजा के पास अनंतराम में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ*
जय मां दुर्गे क्रिकेट क्लब टोल प्लाजा के पास अनंतराम में दिनांक 5 जून 2021 दिन शनिवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ।मैच का उद्घाटन भारतीय गो रक्षा बाहिनी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया व दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ब टॉस करवाकर किया। भारतीय गो रक्षा बाहिनी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह तोमर ने मैच आयोजक को 11000 रुपए दिए। और कहा की गांव स्तर पर ऐसे आयोजनों का होना बेहद जरूरी हो गया है। ताकि गांव स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारा और संवारा जा सके। हमारे यहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर खिलाड़ियों में प्रतिभाएं छुपी हुई है। जरूरत है तो बस इतनी की उनको ऐसे बड़े आयोजनों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे। आज पहिला मैच इटावा ब निबाड़ी की टीम के बीच हुआ जिसमे इटावा की टीम विजई घोषित हुईं।
रिपोर्टर
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आजतक
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*