उदयपुर 31 मई*चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए सैतालीस लाख बराणवे हजार रुपयाें की अविलम्ब वित्तीय स्वीकृती
उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाँ दयाराम परमार ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए वर्तमान में काेराेना महामारी(काेविड-19) की सि्थति काे ध्यान में रखते हुए इसकी राेकथाम एवं बचाव कार्य के लिए अपने विधायक मद से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सराडा के अधिन चिकित्सा संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमारी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा व टाेकर के लिए चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए सैतालीस लाख बराणवे हजार रुपयाें की अविलम्ब वित्तीय स्वीकृती जारी करने की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर से अनुशंषा की
ब्लाँक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सराडा सुरेश मन्डावरिया की मांग के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मारी के लिए 10 आँक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन राशि पाँच लाख रुपये,10 जेम्बाे आँक्सीजन सिलेण्डर आक्सीजन रेगुलेटर सहीत एक लाख 40 हजार रुपये,एक एम्बुलेन्स वाहन 25 लाख रुपये,10 मिडीयम आँक्सीजन सिलेण्डर रेगुलेटर सहीत 70 हजार रुपये,6 पल्स आँक्सीमीटर 6 हजार रुपये,6 इन्प्रारड थर्मामीटर राशि दस हजार रुपये,दाे हजार N-95 मास्क एक लाख रुपये,पांच हजार थ्री लेयर मास्क 15 हजार रुपये,पाँच हजार हेण्ड गल्ब्स राशि 25 हजार रुपये,दाे साै सेनीटाईजर-500ML 40 हजार रुपये ।
इसी प्रकार से मुख्य ब्लाँक चिकित्सा अधिकार सराडा की मांग के अनुसार राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा के लिए 5 आँक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन दाे लाख 50 हजार रुपये,5 जम्बाे आँक्सीजन सिलेण्डर आँक्सीजन रेगुलेटर सहीत राशि 70 हजार रुपये,5 मीडीयम आँक्सीजन सिलेण्डर रेगुलेटर सहीत 40 हजार रुपये,एककम्प्युटर सेट प्रिन्टर सहीत 50 हजार रुपये,3 प्लस आँक्सीमीटर तीन हजार रुपये,3इन्प्रारेड थर्मामीटर पाँच हजार रुपये,एक हजार N-95 मास्क 50 हजार रुपये,दाे हजार 500 थ्री लेयर मास्क 7 हजार 500 रुपये,दाे हजार 500 हेण्ड गल्ब्स 12 हजार 500 रुपये,100 सेनीटाईजर 500 ML राशि 20 हजार रुपये ।
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाेकर के लिए 5 आँक्सीजन कन्सट्रेटर मशीन राशि दाे लाख 50 हजार रुपये,पाँच जम्बाें आँक्सीजन सिलेण्डर आँक्सीजन रेगुलेटर तहीत 70 हजार रुपये,5 मिडीयम आँक्सीजन सिलेण्डर रेगुलेटर सहीत 40 हजार रुपये, एक 5 केवी का साेलर इन्वर्टर तीन लाख रुपये,एक कम्प्यूटर सेट प्रिन्टर सहीत 50 हजार रुपये 3 पल्स आँक्सीमीटर तीन हजार रुपये, 3 इन्प्रारेड थर्मामीटर पाँच हजार रुपये,एक हजार N-95 .मास्क 50 हजार रुपये, एक हजार 500 थ्री लेयर मास्क 7 हजार 500 रुपये,दाे हजार 500 हेण्ड गल्ब्स राशि 12 हजार 500 रुपये,100 सेनीटाईजर 500ML राशि 20 हजार रुपये ।इस प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा व टाेकर तीनाें के लिए चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए कुल राशि सैतालीस लाख बराणवे हजार रुपये विधायक डाँ दयाराम परमार ने अपने विधायक मद से शीघ्र वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मुख्य कार्यकारी अधिकार जिला परिषद उदयपुर से अनुशंषा की ।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।