May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

उदयपुर 11 जून*केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियाें के कारण पेट्राेल,डीजल की कीमतें बढी है ।

उदयपुर 11 जून*केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियाें के कारण पेट्राेल,डीजल की कीमतें बढी है ।

*खेरवाडा ,11 जून । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियाें के कारण पेट्राेल,डीजल की कीमतें बढी है ।
डाँ परमार आज खेरवाडा का सबसे पुराना इण्डियन आयल पेट्राेल पम्प के परिसर में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ‌द्वारा की जा ‌रही जनता की इस लूट के खिलाफ प्रतीकात्मक विराेध प्रदर्शन एवं ईंधन की कीमताैं काे तुरन्त वापस लेने के लिए विधान सभा स्तरीय काँग्रैस के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं द्वारा आयाेजित धरना प्रदर्शन के‌ बाद आ‌याेजित सभा में मुख्य अतिथि के मद से बाेल रहे‌ थे ।
उन्हाेने कहा कि पूंजीपतियाें एवं बडे-बडे उधाेगियाें काे लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार पेट्राेल व डीजल की कीमतें बढा रही है ।इसका प्रभाव हर वस्तु पर पड रहा है।इससे देश में गरीब एवं मध्यम वर्ग के लाेगाें का जिन्दा रहना मुश्किल हाे गया है । केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार काे तुरन्त बढी हुई कीमताें काे वापस लेने की माँग करता हूं ।
इससे पूर्व काँग्रैस के पदाधिकारी,काँग्रेस अग्रिम संगठनाें के अध्यक्ष,सदस्य,जिला परिषद एवं पंचायत समिति के वर्तमान व पूर्व सदस्य,सरपंचगण,प्रधान,काँग्रेस के कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा में एकत्रित हुए । वहां से विधायक डाँ दयाराम परमार काेराेना की गाईड लाईन की पालना करते हुए इण्डियन आयल पम्प खेरवाडा के लिए रवाना हुए ।
सभा काे पंचायत समिति प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति प्रधान केशरियाजी,जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,सविता मीणा,विजयराम कलासुआ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानजीराम लट्टा,बालुराम अहारी,पूर्व उपनिदेशक शिक्षा भूपेन्द्र जैन,लक्ष्मण भगाेरा प्रेम कुमार मीणा,कानि्तलाल पटेल,थावरचन्द डामाेर,प्रदीप भणात बसंतीलाल साेलवीया,माेहनमाल मेघवाल,केशवलाल खराडी,शंभुलाल खराडी,गजेन्द्र काेठारी ने भी सम्बाेधित किया ।
इसअवसर पर जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी,ब्लाक उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,माेहनलाल औदिच्य,फैजमाेहम्मद उपसि्थत थे ।