March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा18जून*निष्पक्ष तरीके से काम करें ग्राम प्रधान : बृजमोहन अंबेड

इटावा18जून*निष्पक्ष तरीके से काम करें ग्राम प्रधान : बृजमोहन अंबेड

23 प्रधानों को दिलाई गयी शपथ, रनुआँ प्रधान राघवेंद्र यादव ने जेल में ली शपथ

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा । सैफई विकासखंड के 23 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह आज सैफई ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ जिसमें खंड विकास अधिकारी सैफई ने सभी प्रधानों को उनके पद दायित्व की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में सैफई विकासखंड के 22 ग्राम प्रधान मौजूद रहे एक प्रधान राघवेंद्र यादव उर्फ़ वीपी सिंह को ज़िला कारागार इटावा में शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड ने कहा कि प्रधान निष्पक्ष तरीके से सभी का काम करें चुनाव जीतने के बाद पूरी ग्राम पंचायत को अपना वोटर सपोर्टर मानकर निष्पक्ष काम करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शपथ दिलाई गयी

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भदेई काशीपुर के बलराम सिंह, ग्राम पंचायत मनिगाँव से प्रधान आरती देवी, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फूलापुर से कस्तूरी देवी, ग्राम पंचायत छिमारा से सियाराम, ग्राम पंचायत नरहौली भिडरुआ से सत्यवती, ग्राम पंचायत मधैयापुर से कुसमा देवी ग्राम पंचायत ऊझियानी से ज्योति यादव, ग्राम पंचायत लटूपुर से उमा देवी, ग्राम पंचायत रामेत से प्रथम सिंह, ग्राम पंचायत भालासैंया से हजारीलाल, ग्राम पंचायत बनामई से विधावती, बीकेश यादव, अरुणेंद्र यादव नीलू समेत सभी प्रधान मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई ने सभी का स्वागत किया।

You may have missed

1 min read