इटावा17जून**कस्बा बकेवर मैं नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पैदल दस्त किया गया*
*जिला इटावा के थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व
क्षेत्रधिकारी विजय सिंह के निर्देशानुसार तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज बकेवर नितिन चौधरी के द्वारा पैदल गस्त किया गया वही नाइट कर्फ्यू के दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकान खोलने का आदेश है वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पैदल गस्त में जो दुकाने खुली पाई गई उन्हें हिदायत देकर बंद कराया गया वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक द्वारा कस्बा बकेवर में शांति व्यवस्था का भी जायजा लिया गया वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज नितिन चौधरी,कां0 आनंद कुमार व कुछ आदि स्टॉप पैदल गस्त में मौजूद रहा वही कस्बा बकेवर मैं पैदल गस्त करके अच्छी तरह जायजा लिया गया
More Stories
कानपुर नगर01फरवरी*द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 की मतगणना की तैयारियों का आई0टी0आई0 पाण्डुनगर में निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
मेरठ29जनवरी*भारत जोड़ो यात्रा जो कन्याकुमारी से प्रारम्भ होकर श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) पहुंच कर 30 जनवरी को संपन्न होगीI
औरैया27जनवरी* धुपकरी ग्राम पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत भवन पर किया ध्वजारोहण।