इटावा17जून**कस्बा बकेवर मैं नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पैदल दस्त किया गया*
*जिला इटावा के थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व
क्षेत्रधिकारी विजय सिंह के निर्देशानुसार तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज बकेवर नितिन चौधरी के द्वारा पैदल गस्त किया गया वही नाइट कर्फ्यू के दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकान खोलने का आदेश है वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पैदल गस्त में जो दुकाने खुली पाई गई उन्हें हिदायत देकर बंद कराया गया वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक द्वारा कस्बा बकेवर में शांति व्यवस्था का भी जायजा लिया गया वही तेजतर्रार थाना निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज नितिन चौधरी,कां0 आनंद कुमार व कुछ आदि स्टॉप पैदल गस्त में मौजूद रहा वही कस्बा बकेवर मैं पैदल गस्त करके अच्छी तरह जायजा लिया गया
More Stories
औरैया 01 जुलाई *धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा*
अयोध्या29जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे
पिहानी-हरदोई29जून*पूरा खाद्यान्न लोगे तो इस्तीफा दे दो-पूर्ति निरीक्षक