इटावा16 जून*जान से मारने की नीयत से किया चाकू से हमला
गाँधीनगर भरथना निवासी अजय ओम दीक्षित पुत्र श्री विनय दीक्षित ने थाना प्रभारी भरथना को दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि वह एक बच्चे के जन्मदिन पर बच्चे के लिये बाजार में अपनी मोटरसाइकिल से कपड़े लेने गए थे, शाम लगभग 5.30 बजे का समय था । यदुवंशी मोबाइल के मालिक का लड़का ओमी यादव पुत्र श्री रघुबीर यादव निवासी राजगंज जो कि नशे की हालत में लड़खड़ा रहे थे , मेरी मोटरसाइकिल का ओमी को बहुत ही मामूली सा धक्का लग जाने पर ओमी यादव अजय दीक्षित को गाली गलौच करने लगा ,गाली देने के लिए मना किया तो वह दौड़ कर चाकू उठा लाया और वर कर दिया दोबारा जब वह गर्दन पर वार करने लगा तो इन्होंने चाकू को अपने हाथ से पकड़ लिया और मुश्किल से छुड़ा पाया जिससे हाथ में काफी घाव हो गये है ओमी यादव ने जान से मारने की ही नियत से गर्दन पर बार किया था।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।