इटावा 30 मई*पत्रकारिता दिवस पर पुरानी फ़ोटो को वाट्स अप भेज कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास निन्दनीय है
अधिशाषी अधिकारी महोदय, नगर पालिका परिषद भरथना इटावा आपको अवगत कराना है। कि पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर आपके कार्यालय के मीडिया प्रभारी द्वारा पत्रकारिता दिवस पर पुरानी फ़ोटो को वाट्स अप भेज कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास निन्दनीय है।और पत्रकारिता के क्षैत्र से जुड़े लोगों का उपहास उड़ाया गया है। अतः आपको इस पर खेल व्यक्त करना चाहिए। अन्यथा यह माना जायेगा कि ये सब आपके इशारे पर ही यह कृत्य हुआ है। ऐसे भेजे गए आपके कार्यालय से /कार्यालय के मीडिया रिपोर्टर द्वारा भेजे गए फ़ोटोज/समाचार भ्रामक और झूठी वाहवाही पाने की लालसा की कठोर शब्दों में निन्दा करता हूं। तथा आपसे खेद प्रकट करने की अपेक्षा करता हूं। राम नरेश पोरवाल वयूरो-चीफयूपी आजतक इटावा
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।