इटावा 30 मई*पत्रकारिता दिवस पर पुरानी फ़ोटो को वाट्स अप भेज कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास निन्दनीय है
अधिशाषी अधिकारी महोदय, नगर पालिका परिषद भरथना इटावा आपको अवगत कराना है। कि पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर आपके कार्यालय के मीडिया प्रभारी द्वारा पत्रकारिता दिवस पर पुरानी फ़ोटो को वाट्स अप भेज कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास निन्दनीय है।और पत्रकारिता के क्षैत्र से जुड़े लोगों का उपहास उड़ाया गया है। अतः आपको इस पर खेल व्यक्त करना चाहिए। अन्यथा यह माना जायेगा कि ये सब आपके इशारे पर ही यह कृत्य हुआ है। ऐसे भेजे गए आपके कार्यालय से /कार्यालय के मीडिया रिपोर्टर द्वारा भेजे गए फ़ोटोज/समाचार भ्रामक और झूठी वाहवाही पाने की लालसा की कठोर शब्दों में निन्दा करता हूं। तथा आपसे खेद प्रकट करने की अपेक्षा करता हूं। राम नरेश पोरवाल वयूरो-चीफयूपी आजतक इटावा
More Stories
कानपुर07जुलाई*कब बन्द होगा निर्दोषों के साथ पुलिस का अत्याचार
पंजाब07जुलाई*दुसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,आज चंडीगढ़ में होगी शादी*
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान