March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा 30 मई*घर से रूठकर भागे बच्चे को सैफई पुलिस ने किया बरामद

इटावा 30 मई*घर से रूठकर भागे बच्चे को सैफई पुलिस ने किया बरामद

परिजनो को सोंपा बच्चा, माँ ने पुलिस को दिया धन्यवाद

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) सैफई में एक घर से रूठे बच्चे को सैफई पुलिस ने बच्चे को समझाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया है। बच्चे की माँ ने अपने लाल को सीने से लगाकर थाना सैफई पुलिस को बधाई दी है।

थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत सैफई पीजीआई की ओर जाने वाली सड़क पर एक बच्चा काफी समय से परेशानी की हालत में इधर से उधर घूम रहा था। जिस पर गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी तो उसे थाने लाए और प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसका नाम पता व परेशानी का कारण पूछा तो उसने अपना नाम अंकित जाटव पुत्र संतोष निवासी खजूरारा थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया जो कि अपने माता-पिता से किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से भाग आया था । प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मो० हमीद ने बच्चे के परिजनों से सम्पर्क करके बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द किया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उसके परिजनों की तलाश कर बच्चे को उसके माता-पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।
बच्चे को पाकर माता-पिता के द्वारा थाना सैफई पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई

You may have missed

1 min read