इटावा 30 मई*घर से रूठकर भागे बच्चे को सैफई पुलिस ने किया बरामद
परिजनो को सोंपा बच्चा, माँ ने पुलिस को दिया धन्यवाद
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) सैफई में एक घर से रूठे बच्चे को सैफई पुलिस ने बच्चे को समझाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया है। बच्चे की माँ ने अपने लाल को सीने से लगाकर थाना सैफई पुलिस को बधाई दी है।
थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत सैफई पीजीआई की ओर जाने वाली सड़क पर एक बच्चा काफी समय से परेशानी की हालत में इधर से उधर घूम रहा था। जिस पर गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी तो उसे थाने लाए और प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसका नाम पता व परेशानी का कारण पूछा तो उसने अपना नाम अंकित जाटव पुत्र संतोष निवासी खजूरारा थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया जो कि अपने माता-पिता से किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से भाग आया था । प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मो० हमीद ने बच्चे के परिजनों से सम्पर्क करके बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द किया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उसके परिजनों की तलाश कर बच्चे को उसके माता-पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।
बच्चे को पाकर माता-पिता के द्वारा थाना सैफई पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*