इटावा 30 मई*घर से रूठकर भागे बच्चे को सैफई पुलिस ने किया बरामद
परिजनो को सोंपा बच्चा, माँ ने पुलिस को दिया धन्यवाद
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) सैफई में एक घर से रूठे बच्चे को सैफई पुलिस ने बच्चे को समझाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया है। बच्चे की माँ ने अपने लाल को सीने से लगाकर थाना सैफई पुलिस को बधाई दी है।
थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत सैफई पीजीआई की ओर जाने वाली सड़क पर एक बच्चा काफी समय से परेशानी की हालत में इधर से उधर घूम रहा था। जिस पर गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी तो उसे थाने लाए और प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसका नाम पता व परेशानी का कारण पूछा तो उसने अपना नाम अंकित जाटव पुत्र संतोष निवासी खजूरारा थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया जो कि अपने माता-पिता से किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से भाग आया था । प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मो० हमीद ने बच्चे के परिजनों से सम्पर्क करके बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द किया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उसके परिजनों की तलाश कर बच्चे को उसके माता-पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।
बच्चे को पाकर माता-पिता के द्वारा थाना सैफई पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।