इटावा 25 मई *लॉक डाउन कापालन न करने वालो के खिलाफ सख्त हुए चौकी इंचार्ज
भरथना इटावा 25 मई *
भरथना व्यपारियो द्वारा किये जा रहे लॉक डाउन के नियमो के उल्लंघन को लेकर आज कस्वा चौकी प्रभारी नागेंद्र कुमार ने मुख्य बाजार का भ्रमण किया साथ ही दुकान खोले हुए कुछ दुकानदारो पर चालान की कार्यवाही भी की।
वही पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने भी अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली ।
पुलिस की गाड़ी जाने के बाद लोगो ने अपनी दुकाने पुनः जैसे ही खोली वही पीछे पैदल चल रहे कस्वा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने उन दुकानदारो को पकड़कर कस्वा चौकी में बैठा लिया ।
अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इन लोगो पर क्या कार्यवाही करता है
वही कुछ दुकानदारो को हिदायत भी दी गयी
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक न्यूज़
9410802494
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-