*FLASH……….*
इटावा 16 जून *इटावा:-कोरोना काल मे दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने राम मंदिर निर्माण में जमीन घोटाले का आरोप लगाने वाली समाजवादी पार्टी और निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राम से प्रेम नही करते जो कृष्ण से प्रेम नही करते जो राम के अस्तित्व को नकारते है रामसेतु के अस्तित्त्व को नकारते है रामसेवको पर गोलियां चलवाते है वह आज राममन्दिर पर उठा रहे है सच्चाई रामभक्तो के सामने आ चुकी है।
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।