March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

[6/14, 6:57 PM] +91 97611 82082: *Etawah*:-
गाँधीनगर निवासी शिवकांति देवी पत्नी मुकेश कुमार को मार्केट में जाते समय कुछ अज्ञात युवकों ने तेजाब डाल कर बेरहमी से घायल कर दिया पोलिस जाँच में लगी हुई Hai
[6/14, 9:30 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 14 जून*

निजी भूमि पर मिट्टी डालकर जबरन कब्जा कर रहे तीन लोगो के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई

 

थाना क्षेत्र के गांव गोपियपुरा निवासी जगदीश चंद्र पुत्र रघुनाथ सिंह के अनुसार मेरी निजी भूमि जिस पर मैं पिछले लंबे अरसे से काबिज हूँ,जिस पर मेरा घूरा पड़ा है,गांव के तीन नामजद द्वारा उस पर मिट्टी डालकर जबरिया  कब्जा कर रहे है,रोकने पर जान से मारने की नियत से हमलावर हो जाते है,घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/14, 9:33 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 14 जून*

घर के दरबाजे पर बैठे पति व देवर के साथ मारपीट करने पर महिला ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कस्बा के मोहल्ला गिहार नगर की रूबी देवी पत्नी रविन्द्र कुमार ने मोहल्ले के ही सुमित कुमार,अमित कुमार,सचिन उर्फ शिवा पर आरोप लगाया है कि 29 मई को सुबह करीब 8 बजे जब मैं अपने घर के दरबाजे पर बैठी थी, उसी दौरान नामजदों ने आकर गाली गलौज करने लगे,मेरे पति व देवर राजेश के रोकने पर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी,जिससे उन्हें चोटे आई।चोटिल पति व देवर का इलाज कराती रही,इसलिए अब तक रिपोर्ट नही लिखा सकी।थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भरथना से-अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/14, 9:36 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 14 जून*

पुलिस ने चार लोगों को शांति भंग में पाबंद किया।

साम्हो चौकी प्रभारी मो0 कामिल ने बताया कि क्षेत्र के गांव घुमरिया निवासी सर्वेश कुमार,शिवम,पवन कुमार कुमार उर्फ पिंटू व कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना निवासी नीरज यादव को विवाद करने करने पर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/14, 9:40 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 14 जून*

घर के दरवाजे पर गाली गलौज करने से मना करने पर पुत्र के साथ मारपीट किये जाने पर पिता ने एक नामजद सहित 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे निवासी गजराज सिंह पुत्र छेदालाल ने गांव के मनीष कुमार उर्फ शेरा व उसके तीन अज्ञात साथियों पर आरोप लगाया है कि 11 जून की रात करीब 10 बजे आरोपी घर के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे,जिस पर पुत्र उदयवीर ने मना किया तो उसे विपक्षियों ने पकड़ कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया,जिससे उसके पैर में चोटें आई है, पीड़ित ने बताया 18 जून को घर मे वैवाहिक कार्यक्रम है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[6/14, 9:43 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 14 जून*

पुरानी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं सहित चार लोगों के साथ मारपीट करने पर पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव घुमरिया निवासी राजीव कुमार पुत्र दीप चन्द्र ने गांव के ही सर्वेश कुमार, उसके रिश्तेदार पुष्पेंद्र,

शिवम व सुमित पर आरोप लगाया है कि 13 जून को शाम 7 बजे नामजदों से एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर  गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मुझे व पत्नी अनीता,पुत्री नीतू देवी,संजना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज जांच की

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

You may have missed

1 min read