[6/12, 2:00 PM] +91 97611 82082: *ब्रेकिंग इटावा*
रेलवे ट्रेक पर युवक का मिला शव
सूचना मिलने पर पंहुची थाना पुलिस
शव की बॉडी पर पाये गए चोट के निशान परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों की तहरीर पर होगी कानूनी कार्यवाही
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह मामला थाना बढ़पुरा क्षेत्र का है
[6/12, 2:00 PM] +91 97611 82082: सेवा में,
*माननीय मुख्यमंत्री जी,*
*उत्तर प्रदेश सरकार,* *लखनऊ*
द्वारा
ई- मेल
*विषय =* इटावा जनपद मे सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर किसानों के गेंहू क्रय करने की अंतिम तारीख 15 जून को बढ़ाकर 30 जून किए जाने के सन्दर्भ में ।
महोदय,
आपको अवगत कराना है कि *जनपद इटावा* में कोराना दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। लेकिन पूर्व में कोराना कि गम्भीर स्थिति के कारण कर्फ्यू भी रहा था इस कारण किसान कोराना से बचाव के कारण अपना गेंहू क्रय केंद्र पर ले जाने में असमर्थ रहा था। अब कर्फ्यू में छूट दिए जाने और कोराना का प्रकोप कम हो जाने के कारण किसान भी अपना गेंहू क्रय केंद्र पर बेचना चाहता है लेकिन क्रय केंद्र पर खरीद की अंतिम तारीख 15 जून है और क्रय केंद्रों पर लम्बी लाइन है जिस कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है टोकन कटने के बाद भी कई दिनों तक इंतजार करने के बाद गेंहू को तोला जा रहा है तब तक किसान खुले आसमान के नीचे अपने गेंहू की सुरक्षा करने को मजबूर है क्रय केंद्रों की हीला हवाली के कारण अभी जनपद के सैकड़ों किसान अपना गेंहू नहीं बेच सके है किसान अपना गेंहू क्रय केंद्र पर बेच सके इसके लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया जाना आवश्यक है इसलिए कम से कम 15 दिन का किसानों को अवसर मिलना चाईये। अतः अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून किया जाएं। जिससे किसान अपना गेंहू क्रय केंद्र पर बेच सके और उसे बाजार की अपेक्षा अधिक मूल्य मिल सके। आपसे जनहित में यह माँग करते हैं की इस विषय पर अवश्य ध्यान देने की कृपा करे ।
*भवदीय*
*उदय भान सिंह यादव* *पूर्व अध्यक्ष*, *जिला कांग्रेस कमेटी,इटावा*
*9410642578*
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन