इटावा 11 जून *इटावा* :- *कांग्रेस का देश व्यापी धरना प्रदर्शन* इटावा जिले में कांग्रेस जिला कमेटी ने बढ़ते हुए पेट्रोल ,डीजल और गैस सिलेंडर के दाम के विरोध में काजी पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, उदयभान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संजय तोमर,महामंत्री R.P. सिंह, अरुण यादव आलोक यादव हंसमुखी सुमन गुप्ता आदि सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।